बब्लू बंदर की मस्ती
बब्लू बंदर की मस्ती बहुत समय पहले की बात है जंगलपुर में बब्लू नाम का एक शरारती बंदर रहता था। उसकी सबसे बड़ी आदत थी दूसरों को परेशान करना। अगर कोई जानवर पानी पी रहा होता तो बब्लू चुपके से पीछे जाकर " भौं " कर देता था। जिससे पीने वाला डर के मारे पानी में गिर जाता था। और ये बब्लू को करने में बड़ा मजा आता था। और हंसते हंसते पेड़ पर चढ़ जाता था। बब्लू दिन भर सिर्फ शरारत ही करता रहता था। बब्लू को किसी की मदद करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। वह सोचता था कि मदद करना सबसे बोरिंग काम होता है। एक दिन वह अकेले ही पेड़ पर बैठ के केला खा रहा था। तभी अचानक हवा में चमकदार रोशनी हुई और एक रहस्यमयी आवाज गूंजी, " बब्लू ! ये लो जादुई केला " बब्लू हैरान हो गया , और देखा कि उसके सामने एक सुनहरा पीला चमकता हुआ केला हवा में लटक रहा है। उसने सोचा पर ये आवाज कहा से आई । आसपास देखा तो कोई भी नहीं दिखाई दे रहा था। फिर उसने इस बात पर ज्यादा न सोचते हुए कहा – मुफ्त का जादुई केला! जरूर ही कुछ मजेदार होगा। उसने फौरन ही केला खा लिया। जैसे ही बब्लू ने केला खाया , आवाज फिर आई " अब तुम सुपर हे...